उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिले में मिले कोरोना के दो संक्रमित, मचा हड़कंप - lhfs Sugar Mill

पीलीभीत में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, मंगलवार को सैंपलिंग के दौरान 2 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एहतियात बरतने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

जिले में मिले कोरोना के दो संक्रमित
जिले में मिले कोरोना के दो संक्रमित

By

Published : Mar 17, 2021, 10:03 AM IST

पीलीभीत: पीलीभीत शहर की LHSF शुगर मिल में गाजियाबाद से मेंटेनेंस का कार्य करने पहुंचे एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमण पाया गया. इसके बाद जब मील में मौजूद कई अन्य कर्मचारियों के सैंपल लिए गए तो जीएसटी कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने जिले में कोविड-19 के टेस्ट करने के दिशा निर्देश द्वारा जारी किए हैं.


वैक्सीनेशन में लापरवाही पर रोका गया सीएमओ का वेतन

गांधी सभागार में आयोजित हुई कोविड-19 के वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक के दौरान पीलीभीत की सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल का वेतन रोकने के दिशा निर्देश जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जारी किए थे. जिला अधिकारी का कहना है कि शासन से मिले निर्देशों के अनुसार कोरोना वैक्सीननेशन की प्रगति न मिलने पर सीएमओ का वेतन रोका गया है.

मामले पर बोले नोडल अधिकारी

पीलीभीत में कोविड-19 संक्रमण के नोडल अधिकारी सीएम चतुर्वेदी ने बताया है कि जिले में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने जिले में कोविड-19 के टेस्ट करने के दिशा निर्देश द्वारा जारी किए हैं. साथ ही रेंडम सेंपलिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details