उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में खेत की सिंचाई करने गए दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत

पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में खेत की सिंचाई करने गए दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

etv bharat
करंट लगने से मौत

By

Published : Apr 24, 2022, 5:52 PM IST

पीलीभीत : जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में ट्यूबवेल से खेत की सिंचाई करने गए दो सगे भाईयों की करंट लगने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव ललौर गुदरानपुर में दो सगे भाई राजेंद्र प्रसाद और रामेश्वर दयाल पुत्र नंदराम रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल से रोज की तरह खेत की सिंचाई करने के लिए गए हुए थे. वहीं, ट्यूबवेल के पास लोहे की सरिया से पानी की नाली खोल रहे थे. लोहे की सरिया इसी समय ट्यूबवेल के तार में टच हो गई और उसमें करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में एक भाई को आता देख दूसरा भाई बचाने पहुंचा. इसी समय करंट की चपेट में आकर दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के खेत पर काम कर रहे लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी.

पढ़ेंः मृतक महिला दरोगा के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया ये आरोप

बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details