पीलीभीत: शादी के बहाने राजस्थान से एक युवक को जिले में शादी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पीलीभीत पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अभी तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपी इस मामले में युवक को बेहोशी की हालत में बंदायू छोड़कर फरार हो गए थे. युवक की मौत भी हो गई थी और परिजनों की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.
- पीलीभीत पुलिस ने 3 साल पहले जिले में हुए एक ठगी के मामले का खुलासा किया है.
- इसमें बताया गया कि बीसलपुर के कुछ लोगों ने राजस्थान के धौलपुर के एक युवक को शादी करने का झांसा देकर 4 जून 2017 को पीलीभीत के बीसलपुर बुलाया था.
- पीलीभीत के बीसलपुर में आरोपियों ने धौलपुर से आए पप्पू और उनके रिश्तेदार को उन्हीं की गाड़ी में बिठाकर जहरीला पदार्थ देकर 1 लाख 30 हजार की ठगी कर ली.
- इसके बाद आरोपी बेहोशी की हालत में युवक और उसके रिश्तेदारों को बदायूं शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए.
- किसी तरह होश में आने पर युवक और उसके रिश्तेदार राजस्थान पहुंचे.
कुछ दिनों बाद पप्पू की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना देकर धौलपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. आरोपी नील पर मुकदमा दर्ज कर पीलीभीत की बीसलपुर पुलिस ने जांच पूरी की. विवेचना के दौरान पांच आरोपियों के नाम सामने आए. जिस पर पुलिस ने राजवीर सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी आगरा, सुषमा पत्नी राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, 2 मोबाइल और 90 हजार की नकदी बरामद की गई. अभी भी इस मामले में तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं.