उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू का डंक: जिले में 12 नए डेंगू के मरीज मिलने से मचा हड़कंप

पीलीभीत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद आम जनों ने अभी राहत की सांस लेना शुरू भी नहीं किया था कि अब डेंगू एक नई मुसीबत लेकर आम जनता के सामने खड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जिले में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

डेंगू का डंक
डेंगू का डंक

By

Published : Nov 2, 2021, 10:03 PM IST

पीलीभीतः जिले में डेंगू के डंक ने आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जिले में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक साथ 12 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल तेज हो गई है.

जिले में नगर पालिका की लापरवाही और शहर भर में फैली गंदगी पर नियंत्रण न होने के वजह से लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 2 दिन पहले स्वास्थ्य महकमे ने 27 लोगों के सैंपल अलग-अलग इलाकों से जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब में भेजे थे. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में 12 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा- किसानों को लांछित करने के साथ किया जा रहा अपमानित

अब तक शहर के इलाकों में ही डेंगू का डंक देखा जा रहा था. लेकिन अब गांव में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में शहर के अलावा कई गांव में भी डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं. जिससे कहीं न कहीं स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें नजर आ रही हैं. मामले पर जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है 27 लोगों के सैंपल में 22 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कुल डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है. अब तक 354 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामला: तीन और आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, आशीष की जमानत पर सुनवाई कल

ABOUT THE AUTHOR

...view details