उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के चलते ट्रक और बस की टक्कर, 2 लोगों की मौत - पीलीभीत हादसे में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में साल के पहले दिन ही दर्दनाक हादसा हो गया. कोहरे के कारण एक ट्रक और बस में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए.

ट्रक और बस की टक्कर
ट्रक और बस की टक्कर

By

Published : Jan 1, 2021, 1:33 PM IST

पीलीभीतःजिले के पूरनपुर इलाके में साल के पहले दिन ही भयंकर सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है.

कोहरे के कारण हादसा
जिले में स्थित पूरनपुर के खुटार हाईवे पर शुक्रवार को कोहरे के चलते बस और सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई. बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसा थाना सेहरामऊ उत्तरी के कढेरचौरा व गढ़वा खेड़ा के बीच हुआ. खुटार हाईवे पर पशुओं से भरा ट्रक, सवारियों से भरी बस से टकरा गया. पुलिस घायलों की गिनती व हादसे की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details