उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज की खातिर दिया तीन तलाक, रिश्ता जोड़ने पहुंचे साले को पहुंचाया अस्पताल

पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लालच में एक विवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत की है. उसने कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
मारपीट में घायल पीड़िता का भाई

By

Published : Mar 13, 2022, 8:27 AM IST

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लालच में एक विवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी को समझाने पहुंचे विवाहिता के भाई के साथ आरोपी ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने थाने में पहुंचकर शिकायत की है. इसके साथ ही उसने पुसिल को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, बिलसंडा निवासी रफी ने करीब दो साल पहले बेटी फरहा की शादी पूरनपुर थाना क्षेत्र के रजागंज देहात मोहल्ला निवासी नईम के साथ की थी. शादी के दौरान हैसियत के अनुसार उसने दान-दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद पति और उसके परिवार के लोग मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. मांग न पूरी होने पर आए दिन नईम फराह के साथ शराब पीकर मारपीट करता था. इसकी शिकायत फराह भाई अरशद से करती थी. अरशद ने अपने जीजा नईम को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता

पीड़िता का आरोप है कि नईम अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर उनके साथ शराब पीता था. इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर फराह के साथ मारपीट कर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करता था. 6 मार्च को नईम ने फराह को शराब के नशे में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. फराह ने फोन पर अपने भाई को घटना की जानकारी दी. भाई अरशद जब बहन के ससुराल पहुंचा और नईम को समझाने की कोशिश की तो अरशद के साथ मारपीट की और मरणासन्न अवस्था में गांव में नाले के किनारे फेंक कर फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों ने उसे 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती काराया.

यह भी पढ़ें-महिला को दिया तीन तलाक, ससुरालियों पर दर्ज दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

शनिवार देर रात पीड़ित महिला फरहा ने इस पूरी घटना को लेकर पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है. इसके साथ ही उसने पुलिस को मामले की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि मामले में तीन तहरीर मिली हैं. तहरीर के आधार पर जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details