उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे विभाग की लापरवाही से तिरंगे का हो रहा था अपमान, एक नागरिक की जागरूकता से भूल में किया सुधार - pilibhit ka samachar

देशभर में 15 अगस्त और 26 जनवरी को बड़े आन-बान और शान से तिरंगा झंडा लहराया जाता है. जिसके नीचे खड़े होकर लोग राष्ट्रगान गाकर उसे सलूट करते हैं. लेकिन ऐसे भी कई मौके हैं जब लोग इस झंडा का अपमान देखते रहते हैं.

रेलवे विभाग की लापरवाही से तिरंगे का हो रहा था अपमान
रेलवे विभाग की लापरवाही से तिरंगे का हो रहा था अपमान

By

Published : Aug 24, 2021, 3:52 PM IST

पीलीभीतः जिले में रेलवे विभाग के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा था. लेकिन एक शख्स के सूझबूझ ने समय रहते इसे रुकवा दिया. दरअसल एक नागरिक की सकारात्मक पहल ने रेलवे विभाग की कुंभकरण की नींद खोल कर रख दी. जिससे रेलवे विभाग ने तिरंगे के अपमान की भूल फौरन सुधार ली.

दरअसल मामला पीलीभीत रेलवे परिसर से गुजरने वाली ट्रेनों का है. जहां ट्रेन पर तिरंगे झंडे का अपमान देखकर एक नागरिक ने सकारात्मक पहल करते हुए रेल विभाग को ट्वीट कर अवगत कराया कि पीलीभीत के रेलवे परिसर से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 05340 पर फटे हुए तिरंगे झंडे लगे थे. जिसको देखकर सोमवार को पीलीभीत के एक जागरूक नागरिक शुभम मिश्रा ने पहल करते हुए रेल विभाग को ट्वीट कर पूरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद रेल विभाग ने फौरन एक्शन लेते हुए ट्रेन के डिब्बों पर लगे तिरंगे झंडे को हटवा दिया. एक जागरूक शख्स की वजह से रेलवे विभाग ने अपनी भूल को जल्द ही सुधार लिया. नहीं तो सरकारी विभाग की लापरवाही से देश के आन-बान और शान कहे जाने वाले तिरंगे का अपमान जारी रहता.

ये कोई नया मामला नहीं है कि रेलवे विभाग को ट्टीट का संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई करनी पड़ी हो. इससे पहले भी इसी जागरूकता नागरिक की पहल पर त्रिवेणी एक्सप्रेस से भी राष्ट्रीय ध्वज को हटाया गया था, क्यों कि वहां भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. जिस पर लगे राष्ट्रीय ध्वज फटे हुए थे.

इसे भी पढ़ें- 17 महीने बाद खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, इन नियमों का पालन करना जरुरी

इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया है कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympic Games 2020 : भारत के 54 एथलीट मेडल के लिए मैदान में, 9 खेलों में दिखाएंगे दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details