पीलीभीत: जिले के रोडवेज स्टैंड पर निजीकरण के विरोध में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी डिपो परिसर में निजीकरण का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए. इससे यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
पीलीभीत: निजीकरण के विरोध में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रोडवेज कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन रोडवेज के निजीकरण के विरोध में किया गया.
रोडवेज का निजीकरण किए जाने, बकाया महंगाई भत्तों की किस्तों का भुगतान कराए जाने, मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान करने आदि मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने धरना किया. यह धरना प्रदर्शन अधिकारी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रोडवेज डिपो परिसर में किया गया. इस दौरान अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर नारेबाजी भी की गई.
वर्कशॉप कर्मचारी संघ के शाखा मंत्री संजय कुमार देव ने कहा कि रोडवेज का किसी भी सूरत में निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए जोरदार आंदोलन लगातार जारी रहेगा. साथ ही अपनी मांगों को लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.