पीलीभीत: नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण पीलीभीत जिला सदैव सुर्खियों में बना रहता है. ताजा मामला जाली नोटों से जुड़ा हुआ है. थाना न्यूरिया क्षेत्र के टांडा गांव में एनआईए की टीम ने असीम सरकार नाम के युवक के पास से 2 लाख की नकली करेंसी बरामद की है.
जाली नोट मामले में जुड़े पीलीभीत के तार. जानकारी के मुताबिक असीम बांग्लादेश की हाई डेफिनेशन फेक करेंसी को पश्चिम बंगाल के मालदा से लाकर जिले में सप्लाई करता था, असीम की सरकार बहुत दिनों से तलाश कर रही थी. एनआईए की लखनऊ यूनिट ने न्यूरिया थाना क्षेत्र के टांडा गांव में असीम के घर पर जांच पड़ताल की और उसके परिजनों को थाने ले जाकर पूछताछ की.
एनआईए की टीम ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन की मॉनिटरिंग कोलकाता से की जा रही है. इस मामले में कई लोगों पर निगाहें बनी हुई हैं और उनके खिलाफ सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. नकली नोटों तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को भी सूचित किया गया है.
इसे भी पढे़ं- पीलीभीत: अवैध खनन पर 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना
एनआईए की टीम यहां जनपद पीलीभीत में आई हुई है. उनकी तरफ से सहयोग करने का पत्र हमें मिला है. हम उनका पूरा सहयोग करेंगे.
-अभिषेक दीक्षित, पुलिस अधीक्षक