उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 19 लोग घायल - पीलीभीत सड़क हादसा

पीलीभीत में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 19 लोग घायल हो गए. इसमें से 9 लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.

पीलीभीत मार्ग पर हादसा.
पीलीभीत मार्ग पर हादसा.

By

Published : Jun 4, 2021, 5:58 AM IST

पीलीभीत:जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 19 लोग घायल हो गए. इनमें से नौ लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय स्थानांतरित किया गया है. ये लोग छोछक विवाहिता की ससुराल जा रहे थे.

पीलीभीत मार्ग पर हादसा

बीसलपुर नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद से पीलीभीत अपनी बेटी के घर जन्मी बेटी के लिए छोछक लेकर जा रहे थे कि पीलीभीत मार्ग पर विनायक लॉन के पास नहर पुलिया के पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 7 महिलाओं और चार किशोरियों के साथ 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 9 की हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय स्थानांतरित किया गया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

बीसलपुर नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी पानी की टंकी के पास रहने वाले चंद्रपाल की पुत्री आरती के बेटी हुई थी. बेटी के यहां गुरुवार को होने वाले दशठोन संस्कार में चंद्रपाल ट्रैक्टर-ट्रॉली से 24 से अधिक परिजनों को लेकर बेटी की ससुराल में छोछक देने के लिए पीलीभीत के मोहल्ला बरा जा रहे थे. ट्रैक्टर जैसे ही पीलीभीत मार्ग पर विनायक बरात घर के पास पहुंचा वैसे ही अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया. ड्राइवर ट्रैक्टर पर काबू नहीं पा सका और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इससे महिलाएं, किशोरियां और अन्य कई लोग दब गए. चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने सबको बाहर निकाला.

पढ़ें:अब्दुल हक ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाजों से किया वृद्ध का अंतिम संस्कार

घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 लोगों को गंभीर चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय स्थानांतरित कर दिया गया. घायल होने वालों में मोहल्ला दुर्गा प्रसाद की कौशिकी पुत्री कमलेश, राजवती पत्नी कमलेश, यश पुत्र वीरेंद्र, राजकुमारी पत्नी वीरेंद्र, पायल पुत्री वीरेंद्र, देवकी पत्नी राम आसरे, दयाशंकर पुत्र गोधन लाल, धरम वीर पुत्र नत्थू लाल, जय देवी पत्नी नेम चंद्र, स्वाति पुत्री राम अवतार, धन देवी पत्नी रामचंद्र, राजकुमारी पत्नी चंद्रपाल, जशोदा पुत्री कमलेश, नीलम पत्नी मदनलाल, सुशील बाबू पुत्र मदनलाल, अजय पुत्र नरेश, प्रेमवती पुत्री कमलेश साधना पत्नी नीरज, करन पुत्र कमलेश घायल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details