उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेस्क्यू के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व में छोड़ी बाघिन

यूपी के पीलीभीत में कई दिनों से ग्रामीणों को परेशान कर रही बाघिन को रेस्क्यू कर रविवार को टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है. वन विभाग के अफसरों ने तमाम संसाधन जुटाकर बाघिन को शनिवार को पकड़ा था.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व
पीलीभीत टाइगर रिजर्व

By

Published : Mar 14, 2021, 3:31 PM IST

पीलीभीतःललौलीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में दहशत फैलाने वाली बाघिन का टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू किया था. घंटों चली निगरानी के बाद रविवार को बाघिन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया है. जंगल में बाघिन को छोड़ते समय रौद्र रूप भी देखने को मिला है.

बाघिन के डर से दहशत में थे ग्रामीण
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर ललौलीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र में पहुंची बाघिन ने कई गांवों में बीते कई दिनों से दहशत फैला रखी थी. शनिवार को निगरानी के दौरान हरचुईया गांव में गन्ने के खेत में लगाई खाबड़ में बाघिन फंस गई. जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के अफसरों ने तमाम संसाधनों को जुटाकर बाघिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर दिया.

यह भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व: टूरिस्ट जोन में दिखा टाइगर, वीडियो वायरल

परीक्षण और निगरानी पूरी होने के बाद रविवार को बाघिन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया है. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघिन को निगरानी के बाद टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details