पीलीभीत: बुधवार शाम बाघिन ने खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. हमले में 9 लोग जख्मी हो गए थे. ग्रामीणों ने अपने बचाव के लिए बाघिन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बाघ दिवस के 4 दिन पहले हुई बाघिन की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मुख्य वन संरक्षक समेत कई आला अधिकारी टाइगर रिजर्व पहुंचे.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में ग्रामीणों ने की बाघिन की हत्या - किसानों ने बाघिन पर किया हमला
यूपी के पीलीभीत जिले में ग्रामीणों ने बाघिन को मार डाला. बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसकी मौत से वन विभाग सकते में आ गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य वन संरक्षक ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दौरा किया.
पीलीभीत में ग्रामीणों ने की बाघिन की हत्या.
क्या है पूरा मामला
- दयोरिया रेंज के मटैना कॉलोनी नंबर 6 के खेत में काम कर रहे किसानों पर बाघिन ने हमला कर दिया था.
- बाघिन के हमले में 9 लोग घायल हो गए थे.
- किसानों ने अपने बचाव के लिए बाघिन पर धरदार हथियार से हमला किया था.
- बाघिन घायल होकर जंगल की तरफ भाग गई थी.
- सूचना पर वन विभाग के आलाधिकारी जायजा लेने पहुंचे थे.
- अधिकारियों ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज नहीं कराया, जिससे जंगल में उसने दम तोड़ दिया.
बीते दिन बाघिन ने 9 लोगों पर हमला कर दिया था. बचाव में किसानों ने बाघिन पर हमला कर दिया था, जिससे रात में उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 9 सदस्यीय टीम पोस्टमार्टम कर रही है. बाघिन पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
-ललित वर्मा, मुख्य वन संरक्षक