पीलीभीत: जिले में धान के खेतों के बीच बाघ की चहलकदमी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो पीलीभीत के मझोला इलाके में स्थित फुलईया फार्म का बताया जा रहा है.
खेतों के बीच दिखा बाघ तो पालतू कुत्तों ने खदेड़ा, देखें फिर क्या हुआ - वन विभाग की टीम बाघ की निगरानी में जुटी
पीलीभीत के मझोला इलाके में स्थित फुलईया फार्म में धान के खेतों के बीच एक बाघ घूमते हुए नजर आया. किसानों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
![खेतों के बीच दिखा बाघ तो पालतू कुत्तों ने खदेड़ा, देखें फिर क्या हुआ Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16585701-thumbnail-3x2-image.jpg)
धान के खेतों के बीच दिखा बाघ
इसे भी पढ़े-जब गन्ने के खेत में बाघ से भिड़ गया किसान...
मझोला इलाके में स्थित फुलईया फार्म में शुक्रवार को धान के खेतों के बीच एक बाघ घूमते हुए नजर आया. इस दौरान पालतू कुत्तों ने बाघ को खदेड़ दिया. किसानों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहींं, किसानों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ की निगरानी में जुटी है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
धान के खेतों के बीच दिखा बाघ.