पीलीभीत : कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थलों पर जाने से रोक लगाई जा रही है. इसी कड़ी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व को भी जानवरों की सुरक्षा के साथ-साथ घूमने आए पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर इसे 31 मार्च तक बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. यह जानकारी वन निगम लखनऊ द्वारा पत्र जारी कर दी गई है.
पीलीभीत: कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व बंद - पीलीभीत की ताजा खबर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित टाइगर रिजर्व और अन्य प्राणी उद्यानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक की ऑनलाइन बुकिंग भी रद कर दी गई है.
31 मार्च तक टाइगर रिजर्व बंद
पीलीभीत टाइगर रिजर्व साल 2014 में घोषित किया गया था. बरसात के अलावा सालों भर यह खुला रहता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते पहली बार इसे बंद किया गया. टाइगर रिजर्व की पहचान यहां के विशेष टाइगरों से है, जिसे देखने देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत पूरे प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और प्राणी उद्यानों को भी बंद कर दिया गया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की 31 मार्च तक की ऑनलाइन बुकिंग भी रद्द कर दी गई है.