पीलीभीत:जिले के टाइगर रिजर्व की माला रेंज से बाघ के हमले का मामला सामने आया है. यहां खेत पर काम कर रहे युवक पर पीछे से बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.
पीलीभीत में टाइगर ने किया युवक पर हमला, मौत - tiger killed young man in pilibhit
पीलीभीत जिले के माला रेलवे स्टेशन के पास खेत में काम कर रहे युवक पर टाइगर ने हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जनपद में करोना वायरस के साथ टाइगर का प्रकोप.
युवक की मौत से वन विभाग में हड़कंप
माला रेलवे स्टेशन के पास युवक अपने खेत पर काम कर रहा था. उसी दौरान खेत से सटे जंगल से अचानक टाइगर बाहर आया और युवक पर पीछे से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को टाइगर से बचाया. टाइगर फिर से जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही वन विभाग नवीन खंडेलवाल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.