उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में हुई थी बाघिन की मौत'

मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज का है. यहां गश्त के दौरान रेंजर ने जंगल के एक हिस्से से बदबू आने का एहसास किया. खोजबीन के बाद रेंजर को एक बाघिन मृत अवस्था में मिली. रेंजर रामजी ने तत्काल एसडीओ माला उमेश चंद्र राय को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीओ ने देखा कि बाघिन की गर्दन पर किसी टाइगर द्वारा हमला किया गया है. शरीर के और भी हिस्सों पर नाखूनों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे.

'पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में हुई बाघिन की मौत'
'पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में हुई बाघिन की मौत'

By

Published : Mar 15, 2021, 7:44 PM IST

पीलीभीत : टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने से जहां पीलीभीत देश में अलग पहचान कायम कर रहा है, वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मानव-वन्यजीव संघर्ष और बाघों के आपसी संघर्ष जैसी घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. सोमवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रेंजर ने जंगल के हिस्से से बदबू आने का किया एहसास

मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज का है. यहां गश्त के दौरान रेंजर ने जंगल के एक हिस्से से बदबू आने का एहसास किया. खोजबीन के बाद रेंजर को एक बाघिन मृत अवस्था में मिली. रेंजर रामजी ने तत्काल एसडीओ माला उमेश चंद्रराय को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीओ ने देखा कि बाघिन की गर्दन पर किसी टाइगर द्वारा हमला किया गया है. शरीर के और भी हिस्सों पर नाखूनों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. बाघिन के शरीर से बदबू आनी शुरू हो गई थी. मामले की सूचना एसडीओ से मिलते ही डीडी पीटीआर नवीन खंडेलवाल भी मौके पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दी. पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना करते हुए पीटीआर के संविदा वेटनरी डॉक्टर दक्ष गंगवार से मृतक बाघिन के शरीर का निरीक्षण करने को कहा. घटनास्थल के पास एक नर बाघ के पगमार्ग भी दिखाई दिए. एफडी जावेद अख्तर ने मृत बाघिन को रेंजर माला राम जी के नेतृत्व में टीम बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया.

यह भी पढ़ें :मेडिकल स्टोर में मच्छर की कॉइल से लगी आग, लाखों का सामान खाक

आपसी संघर्ष में गई बाघिन की जान : डिप्टी डायरेक्टर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने कहा कि माला रेंज में आपसी संघर्ष के चलते एक बाघिन की मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें :वसीम रिजवी के खिलाफ पीलीभीत में विरोध प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीसीएफ
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव मिलने की सूचना पर बरेली मंडल के सीसीएफ ललित वर्मा और दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details