उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: ट्रेंकुलाइज के दौरान टाइगर की मौत - tiger attack on villagers in pilibhit

पीलीभीत जिले में ग्रामीणों पर हमला करने वाले टाइगर की ट्रेंकुलाइज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार टाइगर को पकड़ने गई टीम ने ट्रेंकुलाइज के दौरान उसे ओवर डोज दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि टाइगर की मौत ट्रीटमेंट के दौरान हुई है. टाइगर के मौत की खबर सुनते ही वन जीव प्रेमियों ने वन अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

tiger died during tranquilize in pilibhit
tiger died during tranquilize in pilibhit

By

Published : May 4, 2020, 10:50 AM IST

पीलीभीत:जिले में ग्रामीणों पर हमला करने वाले टाइगर की ट्रेंकुलाइज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार टाइगर को पकड़ने गई टीम ने ट्रेंकुलाइज के दौरान उसे ओवर डोज दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि टाइगर की मौत ट्रीटमेंट के दौरान हुई है. टाइगर के मौत की खबर सुनते ही वन जीव प्रेमियों ने टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

ट्रेंकुलाइज के दौरान टाइगर की मौत

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे जरा चौकी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से टाइगर आतंक का पर्याय बना हुआ था. जिसके बाद आज ट्रेंकुलाइज करने के दौरान टाइगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसको लेकर वन विभाग के हाथ पांव फूल गए. फिलहाल टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जरा चौकी क्षेत्र में 2 दिन पहले टाइगर ने 3 ग्राम वासियों पर हमला कर दिया था. जिसमें तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, वन विभाग की टीम पर भी टाइगर ने हमला कर दिया था. जिससे वन कर्मी ने बमुश्किल अपनी जान बचाई थी.

टाइगर का इस क्षेत्र में चहल कदमी अधिक हो गई थी, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल था. जिसे देखते हुए एक बार फिर वन विभाग की टीम टाइगर को पकड़ने पहुंची. लेकिन ट्रेंकुलाइज करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में टाइगर की मौत हो गई.

वहीं वन प्रेमियों का कहना है कि ट्रेंकुलाइज करने के दौरान टाइगर को बेहोश करने के लिए ट्रेंकुलाइज गन से 4 डाट दिए गए, जिससे ओवर डोज के चलते टाइगर की मौत हो गई. दूसरी तरफ मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि टाइगर को सफल ट्रेंकुलाइज कर लिया गया था. लेकिन उसके शरीर में तीन मेजर चोट थी. जिसका ट्रीटमेंट चल रहा था ट्रीटमेंट के दौरान टाइगर की मौत हो गई है .

इसे भी पढ़ें- गाजियाबादः शराब की दुकानें खुलने के आसार, बाहर बनाया जा रहा सर्कल

ABOUT THE AUTHOR

...view details