पीलीभीत:जिले में ग्रामीणों पर हमला करने वाले टाइगर की ट्रेंकुलाइज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार टाइगर को पकड़ने गई टीम ने ट्रेंकुलाइज के दौरान उसे ओवर डोज दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि टाइगर की मौत ट्रीटमेंट के दौरान हुई है. टाइगर के मौत की खबर सुनते ही वन जीव प्रेमियों ने टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे जरा चौकी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से टाइगर आतंक का पर्याय बना हुआ था. जिसके बाद आज ट्रेंकुलाइज करने के दौरान टाइगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसको लेकर वन विभाग के हाथ पांव फूल गए. फिलहाल टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जरा चौकी क्षेत्र में 2 दिन पहले टाइगर ने 3 ग्राम वासियों पर हमला कर दिया था. जिसमें तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, वन विभाग की टीम पर भी टाइगर ने हमला कर दिया था. जिससे वन कर्मी ने बमुश्किल अपनी जान बचाई थी.