उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव - पीलीभीत में नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव

यूपी के पीलीभीत में टाइगर का शव नहर में उतराता हुआ मिला है. सूचना पर टाइगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. वन विभाग ने टाइगर का शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई के लिये भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Feb 10, 2020, 6:59 PM IST

पीलीभीत:जिले में टाइगर का शव दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में उतराते हुए मिला. टाइगर का शव देखने से इलाके में हड़कंप मच गया. टाइगर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहर पर पहुंचे.

नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव.
  • मामला घुंघचिहाई चौकी क्षेत्र के हरदोई ब्रांच टूटा पुल का है.
  • दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में टाइगर का शव उतराता हुआ मिला.
  • सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.
  • अधिकारियों ने लोगों की सहायता से टाइगर का शव नहर से बाहर निकाला.
  • वन विभाग ने टाइगर का शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेज दिया है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि मौके पर जाकर नदी के किनारे टाइगर का उतराता हुआ दिखा. रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details