पीलीभीत:जनपद में गन्ने के खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर टाइगर ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर टाइगर गन्ने के खेत में छुप गया. गन्ने के खेत में टाइगर के घुसने से काम कर रहे लोगों में दहशत फैल गई.
खेत में काम कर रहे किसान पर टाइगर ने किया हमला
पीलीभीत में खेत में काम कर रहे किसान पर टाइगर ने हमला कर दिया. टाइगर के हमले से किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
हजारा के नेहरोसा के रहने वाले किसान कासिम की टाइगर के हमले से मौत हो गई. कासिम मैलानी रेलवे फाटक के पास कई किसानों के साथ गन्ने के खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान गन्ने के खेत से टाइगर अचानक सामने आ गया. कासिम टाइगर से बचने के लिए भागने लगा, तभी कासिम का पैर फिसल गया. कासिम के गिरने पर टाइगर ने कासिम को दबोच लिया.
टाइगर के हमले से कासिम की मौके पर ही मौत हो गई. जब टाइगर कासिम के शव को पंजों में दबाकर घसीटने लगा, तभी पास में मौजूद लोगों ने शोर मचाया. इससे टाइगर शव को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया.