उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: खेत में घास काट रही महिला पर बाघ ने किया हमला

यूपी के पीलीभीत में एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम बाघ के पैरों के निशान तलाशने का प्रयास कर रही है.

मौके पर मौजूद वन विभाग और पुलिस टीम
मौके पर मौजूद वन विभाग और पुलिस टीम

By

Published : May 12, 2021, 3:25 PM IST

पीलीभीत: जिले के ललौरीखेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की दहशत फैल गई है. यहां खेत में घास काट रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर शराबा करके बमुश्किल महिला को बाघ के चंगुल से छुड़ाया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है.

जानें पूरा मामला
घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नाद पसियापुर की है, जहां गांव की रहनी वाली लीलावती गांव के पास गन्ने के खेत में पालतू पशुओं के लिए घास काट रही थीं. इस दौरान गन्ने के खेत से निकले बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बमुश्किल शोरगुल कर महिला को बाघ के चंगुल से छुड़ाया. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाघ के हमले की सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बाघ के पैरों के निशान तलाशने का प्रयास कर रही है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

सामाजिक वानिकी के एसडीओ हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि महिला पर बाघ ने हमला किया है. मौके पर टीम को भेजा गया है और महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-चुनाव आयोग, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में रहीं विफल: इलाहाबाद हाइकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details