उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में बाघ ने फिर अधेड़ पर बोला हमला, घायल - बाघ की ताजी खबरें

पीलीभीत में बाघ ने एक अधेड़ पर अचानक हमला बोल दिया. घायल अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 1:37 PM IST

पीलीभीतः जिले में खेत पर चारा लेने गए अधेड़ पर अचानक एक बाघ ने हमला (tiger attacked) बोल दिया. इस हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण अधेड़ को अस्पताल ले गए. वहां उसका इलाज चल रहा है.


जिले के राहुल नगर गांव का रहने वाला 50 वर्षीय शंभू पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के साथ सोमवार को खेत पर चारा काटने गया था. इस दौरान अचानक पास में ही छिपे बैठे एक बाघ ने शंभू पर हमला बोल दिया. साथ में मौजूद युवक ने शोर करकर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों को आता देख बाघ भाग गया.

बेटे ने दी यह जानकारी.

इस बीच घायल युवक के परिजन भी खेत पर पहुंच गए और शंभू को इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि वन्य जीव के हमले में एक अधेड़ घायल हुआ है. उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मौका मुआयना करने के बाद ही बताया जा सकेगा कि हमला किस वन्य जीव ने किया है.

ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

ABOUT THE AUTHOR

...view details