उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: युवक से मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एक वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मियों ने डायल 100 की गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे जेल भेज दिया. वहीं ग्रामीणों की ओर से धरना दिए जाने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने हेड कॉन्सटेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

बाइक ओवरटेक करने को लेकर हुआ था विवाद.

By

Published : May 2, 2019, 1:05 PM IST

पीलीभीत:पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठा रहे हैं. बता दें कि डायल 100 की गाड़ी को ओवरटेक करने पर पुलिसकर्मियों ने दबंगई करते हुए युवक को जमकर पीटा, साथ ही उसे जेल भेज दिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बीसलपुर-देवरिया रोड पर जमकर हंगामा किया.

बाइक ओवरटेक करने को लेकर हुआ था विवाद.

क्या है मामला

  • मंगलवार को संजीव वर्मा अपने भाई की शादी के लिए सामान खरीदने बाजार आया था.
  • वापस आते समय संजीव ने डॉयल हंड्रेड की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया.
  • इसके बाद दोनों में कहासुनी होने पर पुलिस की ओर से सिपाही राहुल सिंह ने दूरियां कला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर संजीव को जेल भेज दिया.
  • इसके बाद ग्रामीणों ने संजीव के परिजनों के साथ बुधवार को मधवापुर कस्बा जाकर पुलिस के खिलाफ धरना दिया.
  • इसकी सूचना मिलते ही बीसलपुर विधायक रामशरण वर्मा भी ग्रामीणों के साथ उनके समर्थन में धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया. पूरे मामले में दबंगई करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details