पीलीभीत: जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को जनपद में दो नाबालिग बच्चे समेत तीन लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही तीनों संक्रमित लोगों को बरेली रेफर कर दिया गया है. वहीं जनपद में संक्रमित लोगों की संख्या 35 पहुंच चुकी है, जिसमें 31 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि पीलीभीत में रोजाना करोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं जनपद में इस बार दो नाबालिग बच्चे भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही एक युवक भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, फिलहाल तीनों लोगों को बरेली रेफर कर दिया गया है.