उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - SP Dinesh P

पीलीभीत पुलिस ने बीसलपुर थाना क्षेत्र (Bisalpur police station) में गन्ने के खेत में मिले युवक के शव की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2022, 7:36 PM IST

पीलीभीतःजनपद केबीसलपुर में घर से लापता युवक का 10 दिन बाद गन्ने के खेत में शव मिलने का पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक युवक के 2 दोस्तों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र (Bisalpur police station) के अंतर्गत आने वाले गयासपुर मोहल्ले की है.

गयासपुर मोहल्ले में 19 वर्षीय आरिफ 2 सितंबर को घर से अचानक लापता हो गया था. इस मामले में परिजनों ने युवक के लापता होने की शिकायत थाने पर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि मजदूरी के पैसों को लेकर आरिफ के दोस्त आदिल, रोहिल व एक अन्य अभियुक्त साबिर ने 2 सितंबर को अपने साथ गन्ने के खेत में शराब पिलाई. उसके बाद ब्लेड से आरिफ का गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे मामले में तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 सितंबर को गन्ने के खेत से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
यह भी पढ़ें-सपा विधायक रफीक अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस अधीक्षक दिनेश पी (SP Dinesh P) ने मंगलवार को बताया कि आरिफ की हत्या उसके ही दोस्तों द्वारा मजदूरी के पैसों के लेनदेन के चलते की गई थी. इस पूरे मामले में हत्या के दौरान प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. हत्या के तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-मथुरा में कॉलेज गई छात्रा गायब, परिजनों ने SSP से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details