उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में देर रात मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 41

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीती रात 3 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है. इसमें से चार मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

corona case in pilbhit
पीलीभीत में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 23, 2020, 10:45 AM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बीती रात आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे 3 घंटे पहले भी आई एक रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

जिले के पूरनपुर तहसील में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात आई रिपोर्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीन लोगों की रिपोर्ट में से एक युवक पीलीभीत शहर का निकला. तीनों बाहर से अपने घर आए हुए थे. इन सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें रिपोर्ट आने पर तीनों पॉजिटिव निकले.

जिले में 3 घंटे के अंतराल में दो रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 41 पहुंच चुकी है, जिसमें 4 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 37 लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: अलविदा जुमे की नमाज को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details