पीलीभीत: जनपद के बिसेन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अफसरिया नदी में भैंस को नहलाने गए चार मासूम अचानक डूबने लगे, जिसमें से एक बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से मासूमों की तलाश जारी है. जबकि घटना के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक मुरकपुरा गांव का रहने वाला रिहान अपने नानी के घर जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव में आया था. सोमवार को रिहान अपने ममेरे भाई फहीम मोहिन और कैफ के साथ गांव के बाहर बहने वाली अफसरिया नदी में भैंस को नहलाने गया था. गर्मी से निजात पाने के लिए चारों बच्चे नदी में नहाने लगे. इस दौरान फहीम मोहिन और रिहान नदी में डूब गए. जबकि कैफ जैसे-तैसे बचते हुए घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मासूम बच्चों की तलाश शुरू कर की.