पीलीभीत: शहर कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. इसमें शहर के पत्थर व्यापारी के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है. तीन अन्य लोग भी घायल हैं, जिनका पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, पत्थर व्यापारी वैभव अग्रवाल अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ किसी पार्टी से वापस कार से अपने घर जा रहे थे. तभी शहर के व्यस्ततम गाहोनिया चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद गाड़ी में सवार कनिषा अग्रवाल (7), ईशानी अग्रवाल (5) और प्रिया अग्रवाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मोना कोहली (42) की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिनको हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है. वहीं पत्थर व्यापारी वैभव अग्रवाल, एकांश अग्रवाल, अमृतांश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.