पीलीभीतः जिले में दीपावली पर एक परिवार के तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. बच्चों की मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने एक मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुटी है.
घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के बारातभोज गांव की है. गांव के एक ही परिवार के दो बच्चो की मौत दीपावली के दिन संदिग्ध हालात में हो गई. परिजन अभी दुख से निकल भी नहीं पाए थे कि शनिवार को एक और बच्ची की मौत हो गई. परिजन तीन बच्चों की मौत से बुरी तरह से टूट गए हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
बारात भोज गांव के रहने वाले जगपाल के मुताबिक उनके भाई वीरपाल के पुत्र नरेश (4) और चचेरे भाई कमलेश के पुत्र गोविंद (5) की संदिग्ध परिस्थितियों में 4 नवंबर को मौत हो गई थी. परिजन अभी इस सदमे को भुला भी नहीं पाए थे कि छह नवंबर को वीरपाल की बेटी लक्ष्मी भारती (4) की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
एक ही परिवार के तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत. उधर, गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई. सीएमओ सीमा अग्रवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद जिला जेल बवाल: कैदियों के हमले में 30 सिपाही घायल-एसपी अशोक कुमार मीणा