पीलीभीत:पीलीभीत शहर के काजी मौलाना जरताब रजा खान के तबलीगी जमात को लेकर दिए गए बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद शहर काजी ने प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
काजी मौलाना जरबात का बयान-
2 अप्रैल को ईटीवी भीरत से बातचीत करते हुए काजी मौलाना जरताब रजा खान ने तबलीगी जमात के लोगों को कैमिकल डालकर जला देने का बयान दिया था. इसके साथ ही उन्होंने तबलीगी जमात के इतिहास को लेकर कहा था कि अरब के उलमा ने कई सौ साल पहले इनके ऊपर फतवा जारी कर इस्लाम से खारिज के दिया गया था. जिसमें कहा गया है कि इन लोगों को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है और जो लोग भी इनसे दुआ सलाम करेंगे, उनको भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान