उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Theft In Pilibhit : गन्ना क्रय केंद्र पर खड़ी गन्ने से लदी ट्राली लेकर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस - Theft In Pilibhit

पीलीभीत जिले में गन्ना सेंटर पर खड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली को चोर ट्रैक्टर की मदद से लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
गन्ना सेंटर

By

Published : Jan 30, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:19 PM IST

पीलीभीतःजिले में पुलिस से बेखौफ बदमाश लगातार एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुरानी ही कई घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई कि एक बार फिर गन्ना सेंटर पर खड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली को चोर ट्रैक्टर की मदद से लेकर फरार हो गए. स्थानीय चौकीदार की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, जिले के जादमपुर गांव के रहने वाले किसान नजरुल पूरनपुर किसान सहकारी चीनी मिल के रायपुर जगतपुर गांव में लगे गन्ना क्रय केंद्र पर रविवार को अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लादकर गन्ना तौलने के लिए पहुंचे थे. रात हो जाने के कारण किसान गन्ना लदी ट्रॉली को क्रय केंद्र पर ही छोड़कर चले आए थे. क्रय केंद्र पर खड़ी ट्रॉलियों की निगरानी के लिए गार्ड रामकुमार केंद्र पर ही मौजूद थे.

रामकुमार ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे वह शौच के लिए उठे और पास के ही खेत में गए. इस दौरान 6 से अधिक बदमाश ट्रैक्टर पर सवार होकर आए और गन्ना लदी ट्रॉली को साथ में जोड़कर ले गए. जब वह वापस लौटे तो, उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी. मौके पर एकत्र हुए ग्रामीण काफी देर तक ट्रॉली की तलाश करते रहे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है थाना अध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी कमलेश मिश्रा का कहना है कि गन्ना लदी ट्राली चोरी होने की सूचना मिली है पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है.

जिले भर में कई क्राइम के खुलासे पेंडिंग
एक तरफ जिले के पुलिस अधिकारी लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जिले में थाना स्तर पर लगातार लापरवाही बरती जा रही है. इसके चलते एक के बाद एक घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पीलीभीत जिले में चोरी समेत कई अन्य वारदातों के खुलासे अभी भी पेंडिंग हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सभी घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा.

पढ़ेंः मुनाफे के चक्कर में अत्यधिक पेस्टीसाइड का अन्नदाता कर रहे उपयोग, गन्ने में रहता है काफी समय तक असर

Last Updated : Jan 30, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details