उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में पकड़े गए चोरी के आरोपी की लखनऊ के KGMU में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - accused of theft death

पीलीभीत में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की बुधवार को लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि पुलिस द्वारा की गई मारपीट की वजह से युवक की मौत हुई है.

Etv Bharatपीलीभीत में पकड़े गए चोरी के आरोपी की लखनऊ के KGMU में मौत
Etv Bharatपीलीभीत में पकड़े गए चोरी के आरोपी की लखनऊ के KGMU में मौत

By

Published : Nov 2, 2022, 7:44 PM IST

पीलीभीत: जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी कयूम की लखनऊ के केजीएमयू( KGMU Lucknow) में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगा दांडी गांव का रहने वाला था. पीलीभीत की बरखेड़ा थाना पुलिस ने कयूम को 12 दिन पहले चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी की मौत के बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लागाए हैं.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 12 दिन पहले सिविल सिविल ड्रेस में 2 पुलिसकर्मी कयूम को घर से लेकर गए थे. इसके बाद पुलिस ने कयूम को बरखेड़ा थाने में 10 दिनों तक बंद रखा. इस दौरान कयूम के साथ मारपीट भी की गई. बाद में बरखेड़ा पुलिस ने उसे अमरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

पीलीभीत में पकड़े गए चोरी के आरोपी की लखनऊ के KGMU में मौत
इसके बाद अमरिया पुलिस ने कयूम को अन्य अभियुक्तों के साथ चोरी के आरोप में जिला जेल भेज दिया. जिला जेल में ही आरोपी की तबीयत बिगड़ गई, तो उसे इलाज के लिए बरेली ले जाया गया था. हालत गंभीर होने पर कयूम को लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया. बुधवार को केजीएमयू में इलाज के दौरान कयूम की मौत हो गई. इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.घटना के बाद एसपी ने जारी किया बयानचोरी के आरोपी की लखनऊ में मौत के बाद पीलीभीत एसपी दिनेश पी ने बयान जारी किया है. एसपी दिनेश पी ने बताया कि जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कयूम नाम के एक कैदी को 31 तारीख को तबियत बिगड़ने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बंदी के डायग्नोसिस में क्रॉनिक एल्कोहलिक की वजह से रीनल फेलियर एवं हेपेटाइटिस पाया गया है. तबीयत में सुधार होने की वजह से उसे बरेली रेफर किया गया, लेकिन वहां भी सुधार नहीं हुआ. इसके बाद कैदी को कल केजीएमयू में भर्ती कराया गया. आज दोपहर में कैदी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. मृतक के परिजनों को कुछ लोगों द्वारा भ्रमित करके भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के शरीर पर कोई भी आंतरिक या बाहरी चोट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details