पीलीभीत में मतदान को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, सभी तैयारियां पूरी - पुलिसकर्मियों
जनपद में तीसरे चरण के चुनाव कल संपन्न होने हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पीलीभीत लोकसभा सीट में पांच विधानसभा आती हैं.
पीलीभीत में तीसरे चरण का मतदान कल.
पीलीभीत: जनपद में कल लोकसभा के लिए वोटिंग होनी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पीलीभीत लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 1758509 हैं, जिसमें पुरुष 946463 महिला 811971मतदाता हैं. बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी को प्रत्याशी बनाया है, गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने हनीफ मंसूरी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- पीलीभीत लोकसभा सीट में पांच विधानसभा आती हैं, जिनमें से पीलीभीत बहेड़ी, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर शामिल हैं.
- मतदान को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, सुरक्षा के मद्देनजर 10 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों समेत पीएसी के जवानों को लगाया गया है.
- पीलीभीत लोकसभा सीट में 538 बूथ, 946 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिनमे प्रत्येक बूथ में 1 पीठासीन अधिकारी समेत 3 मतदान कर्मी मौजूद रहेंगे.
- बूथों कि निगरानी के लिए 100 सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत 13 जोनल मजिस्ट्रेट और 12 उड़नदस्ते की टीम बनाई गई हैं.