पीलीभीत: जिले में गैंगरेप के बाद नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में आखिरकार सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया है. वहीं अब इस पूरे मामले पर विपक्ष समेत बड़ी संख्या में छात्र पुलिस महकमे पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में 16 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था. रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने तमाम मांगों को लेकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था.
सोमवार को तमाम अधिकारियों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए, लेकिन इसी बीच छात्रों ने गैंगरेप के बाद हत्या के मामले को आंदोलन का रूप दे दिया है. शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए छात्रों ने हाइवे पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन कर दिया है. स्थानीय थाना अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया और कहा कि आरोपियों को फांसी देनी चाहिए. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती वह धरने से नहीं हटेंगे.
समाजवादी पार्टी करेगी कैंडल मार्च
नाबालिग छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में समाजवादी नेता देर रात तक पीड़िता के गांव में जमे रहे. वहीं पुलिस प्रशासन के जाने के बाद ही समाजवादी नेता मौके से हटे और सोमवार सुबह एक बार फिर पार्टी के तमाम नेता अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच गए. पार्टी के नेताओं की मानें तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सोमवार देर शाम कैंडल मार्च का भी आयोजन जिलेभर में किया जाएगा.
बता दें कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय छात्रा शनिवार सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी. जब छात्रा काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा और छात्रा का अपहरण किए जाने की आशंका जताई. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.