पीलीभीतःबिलसंडा ब्लॉक में तैनात बीडीओ का रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसका संज्ञान लेते हुए शासन ने आरोपी बीडीओ को निलंबित कर दिया है. शासन की इस कार्रवाई से विकास भवन में हड़कंप मच गया है।
'शर्मनाक' काम करने वाला बीडीओ निलंबित, विकास भवन में मचा हड़कंप - बीडीओ
बिलसंडा थाना क्षेत्र के पड़री मरौरी गांव में 16 सितंबर को राशन के कोटे का चयन हुआ था. इसमें दो पक्षों के बीच चुनाव होना था. इस मामले में हारने वाले पक्ष ने बीडीओ ( ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ) पर रुपये लेने का आरोप लगाया था. साथ ही इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी.
ये है मामला
बिलसंडा थाना क्षेत्र के पड़री मरौरी गांव में 16 सितंबर को राशन के कोटे का चयन हुआ था. इसमें दो पक्षों के बीच चुनाव होना था. इस मामले में हारने वाले पक्ष ने बीडीओ ( ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ) पर रुपये लेने का आरोप लगाया था. साथ ही इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद बीडीओ का दूसरे पक्ष से रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हो गया था.
डीएम ने सीडीओ को सौंपी थी जांच
वायरल वीडियो का डीएम पुलकित खरे ने संज्ञान लेते हुए सीडीओ श्रीनिवास मिश्र को जांच सौंपी थी. इसके बाद रिश्वत लेने वाले बीडीओ पीएन द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से बिलसंडा से हटाकर बरखेड़ा भेज दिया था. सीडीओ की जांच में आरोप सही पाया गया और सीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी.
डीएम ने शासन को भेजी थी जांच रिपोर्ट
डीएम ने बीडीओ की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी. जांच रिपोर्ट मिलते ही शासन स्तर से कार्रवाई हो गई. शासन ने एक्शन लेते हुए बीडीओ पीएन द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन की सूचना पीलीभीत विकास भवन पहुंची तो वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने बताया कि बिलसंडा के तत्कालीन बीडीओ पीएन द्विवेदी को पैसे लेने के आरोप में शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन पत्र भी आ चुका है.