पीलीभीत: पीलीभीत जिले में बीसलपुप नगर के व्यस्ततम चौराहा ईदगाह पर शनिवार को टेंपो चालक और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ जाने पर टेंपो चालक ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और होमगार्ड पर हमला बोलते हुए उसकी राइफल छीनकर सिर पर बट से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसके साथियों ने भी होमगार्ड की लात घूसों से भी जमकर पिटाई की और राइफल फेंककर फरार हो गए. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लकर कोतवाली में खड़ा कर लिया है. घायल ने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
आपको बता दें, बीसलपुर कोतवाली में तैनात होमगार्ड इरशाद अपने साथी होमगार्ड सलीम के साथ राइफलों से लैस होकर ईदगाह चौराहे पर ड्यूटी करने गया हुआ था. वह ईदगाह चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच लगभग दोपहर 3 बजे चौराहे पर टेंपो चालकों ने अराजकता करते हुए सड़क के इधर-उधर और बीच मार्ग पर टेंपो खड़े कर सवारियां भरने लगे, जिससे मार्ग पर जाम लग गया. जाम की स्थिति देखते ही ड्यूटी पर तैनात दोनों होमगार्ड मौके पर पहुंच गए. होमगार्ड इरशाद ने मार्ग के बीच टेंपो खड़ा कर सवारियां भर रहे चालक सियाराम निवासी ग्राम मटेना से टेंपो हटाने को कहा. तो वह उससे वाद-विवाद करने लगा और गाली देने लगा.