उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों संग नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत - news of accident

पीलीभीत में दोस्तों संग नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Etv bharat
दोस्तों संग नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

By

Published : May 28, 2022, 8:15 PM IST

पीलीभीतः पीलीभीत में दोस्तों संग नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाग गुलशेर खां मोहल्ला निवासी निशांत (17) दोस्त बादल, सुमित, राज, अमल और रजत के साथ नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान निशांत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कराई. कुछ ही देर में शव मिल गया. पुलिस ने इसकी सूचना निशांत के पिता नंदकिशोर की दी. बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल रहा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष माधोटांडा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नहर में डूबने से किशोर की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details