पीलीभीतःजिले में सोमवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार चालक युवक की कार में ही दबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं.
आपको बता दें कि जिले के बीसलपुर-बरेली हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे 34 वर्षीय शिक्षक सतीश गंगवार कार से जा रहे था. बरेली से बीसलपुर की ओर जाते हुए रास्ते में गोवल गांव के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में कार असंतुलित हो गई. कार बगल में ही खाई में पलट गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.