उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरटेक के चक्कर में खाई में पलटी कार, शिक्षक की मौत - पीलीभीत में शिक्षक की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (pilibhit) जिले में कार हादसे (car accident) में एक शिक्षक की मौत हो गई. हादसा बीसलपुर-बरेली हाईवे पर हुआ.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : Jun 15, 2021, 10:48 AM IST

पीलीभीतःजिले में सोमवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार चालक युवक की कार में ही दबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं.

आपको बता दें कि जिले के बीसलपुर-बरेली हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे 34 वर्षीय शिक्षक सतीश गंगवार कार से जा रहे था. बरेली से बीसलपुर की ओर जाते हुए रास्ते में गोवल गांव के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में कार असंतुलित हो गई. कार बगल में ही खाई में पलट गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ेंः गुस्से में लोग बोले- नहीं टूटनी चाहिए थी पीर बाबा की मजार, हिंदू करते थे पूजा

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. शिक्षक का शव कार में फंस गया था. उसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला. बीसलपुर पुलिस ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः मायावती की सरकार ने जिसके लिए करोड़ों रुपये किए थे खर्च, अब है ये हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details