उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेमिनार में समाज की कुरीतियों पर प्रकाश डालना छात्र को पड़ा महंगा, प्राचार्य पर लगाया पीटने का आरोप - सेमिनार का आयोजन

पीलीभीत के महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें समाज की कुरीतियों पर अपने विचार व्यक्त करना एक छात्र को भारी पड़ गया.

etv bharat
प्राचार्य पर लगाया पीटने का आरोप

By

Published : May 13, 2022, 7:48 PM IST

पीलीभीतः जिले के एक महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में एक छात्र को समाज की कुरीतियों पर अपने विचार रखना भारी पड़ गया. छात्र का आरोप है कि उसने जब गर्लफ्रेंड होने और दहेज जैसे तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे, तो प्राचार्य भड़क गये. इसके बाद उसे एक केबिन में ले जाकर जमकर पीटा. जिसके बाद डिप्रेशन में आये छात्र को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गन्ना कृषक महाविद्यालय की बतायी जा रही है. जहां पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले बिलंदपुर गांव का रहने वाला प्रेम सिंह विद्यालय में पड़ता है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वो एमए पॉलिटिकल साइंस की फाइल जमा करने के लिए कॉलेज पहुंचा था. इस बीच महाविद्यालय में आयोजित पोषण और महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम में जाकर बैठ गया. शिक्षकों के कहने पर उसने मुंशी प्रेमचंद्र के जीवन परिचय पर अपने विचार रखे. जब समाज की कुरीतियों का जिक्र आया तो उस पर भी छात्र ने विचार रखना शुरू कर दिया.

छात्र के मुताबिक सेमिनार के दौरान जब उसने कहा कि हर लड़के की कामना होती है कि उसकी गर्लफ्रेंड हो. लेकिन लड़का यह भी चाहता है कि उसकी बहन सही हो. हर पुरुष चाहता है कि उसकी बहू खूब पढ़ी लिखी और सेवा करने वाली हो. लेकिन हर पुरुष अपने लड़के की शादी में ये उम्मीद रखता है कि उसे पर्याप्त दहेज मिले. वहीं समाज की एक सोच ये भी है कि लड़की की शादी में कम दहेज देना पड़े. छात्र की माने तो उसने जब यह बात कहना शुरु की तो कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार भड़क गए और उसे बीच में ही रोक दिया और अपने केबिन में ले गए. जहां गाली-गलौज करते हुए उसके साथ जबरन मारपीट की गई.

छात्र का आरोप है कि प्राचार्य सुधीर कुमार शर्मा ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे गंदे विचार लिखवाए और 25 मिनट तक मारपीट की. इसके साथ ही प्राचार्य ने छात्र का भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दी. जिसके बाद छात्र पूरी घटना से डिप्रेशन में आ गया. उसने 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट तैयार किया. उसने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आईएएस की तैयारी करना चाहता हूं, लेकिन कॉलेज का स्टाफ मुझे परेशान कर मेरा भविष्य बर्बाद करना चाहता है. जिससे मैं डिप्रेशन में हूं. छात्र ने खुद को न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी है.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी, कई स्कूलों में एडमिशन लेने की जगह नहीं

छात्र प्रेम सिंह का आरोप है कि प्रिंसिपल के मारपीट की वजह से उसे एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है और चक्कर भी आ रहे हैं. छात्र अपनी तबीयत को नासाज देखते हुए खुद को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचकर भर्ती कराया है. इसके साथ ही वो न्याय न मिलने पर खुदकुशी की बात कर रहा है. हालांकि पूरे मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पूरनपुर कोतवाली पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details