पीलीभीत: जिले में बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल से संबद्ध सोहेला गन्ना क्रय केंद्र पर एक दिन पूर्व से बंद हुई गन्ने की तौल को लेकर बड़ी संख्या में सेंटर से जुड़े किसानों ने प्रर्दशन किया. किसानों ने प्रधान प्रबंधक कार्यालय बीसलपुर के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन कर गन्ना तौल कराने की मांग उठाई.
यह है पूरा मामला
चीनी मिल में अधिक इंडेंट हो जाने के कारण मिल यार्ड गन्ने की ट्रॉलियों से भर गया. यार्ड भर जाने के बाद बिलसंडा मार्ग पर गन्ने से लदी हुई सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली की लंबी लाइन लग गई. होली का पर्व होने के कारण चीनी मिल से संबद्ध ग्राम सोहेला स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने का क्रय करना मिल द्वारा 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की खरीद बंद होते ही किसान भड़क उठे और उन्होंने चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर अपना विरोध जताते हुए गन्ना क्रय केंद्र को चालू कराने की मांग उठाई.
यह भी पढ़ें:दो बहनों की हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार