पीलीभीत: जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है, जिसके चलते पीलीभीत और अन्य जिलों के किसान परेशान हैं. मिल बंद होने से गन्ने से लदे वाहनों की लंबी कतार असम हाईवे तक पहुंच गई है. किसानों का कहना है कि मिल में कुछ न कुछ खराबी आती ही रहती है. गन्ना तौल को भी बंद कर दिया गया है. कब चीनी मिल सही होगी ? गन्ने की तौल कब शुरू होगी ? इसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं.
मिल बंद, काम ठप
जिले के पूरनपुर के चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ 16 नवंबर को हवन पूजन के साथ किया गया था. दूसरे दिन से मिल को नियमित चलाने का दावा अफसर कर रहे थे, मगर सप्ताह भर चीनी मिल बार-बार बंद होती रही. इस पर अफसर गन्ना की कमी होने का तर्क देते रहे. 4 दिनों से चीनी मिल नियमित पिराई कर रही थी. बीती गुरुवार की शाम तकनीकी समस्या आने पर चीनी मिल फिर बंद हो गई.