उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा को नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज - student raped in pilibhit

पीलीभीत में दो लोगों पर छात्रा को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

student-raped-on-pretext-of-job-in-pilibhit-fir-lodged-against-two-accused
student-raped-on-pretext-of-job-in-pilibhit-fir-lodged-against-two-accused

By

Published : Oct 30, 2021, 10:42 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है. इसके बावजूद प्रदेश में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं. ये मामला नौकरी का झांसा देकर रेप करने का है. आरोप है कि छात्रा को नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया और उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 22 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को इस मामले की तहरीर दी. छात्रा ने बताया की वो शहर में एक कॉलेज में पढ़ती है. पढ़ाई की वजह से वो मुख्यालय पर आती जाती रहती थी. 14 अक्टूबर को उसको आरोपी ने फोन किया और नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया. इसके बाद तय की गयी जगह पर मिलने के लिए पहुंचने को कहा.

छात्रा ने बताया कि आरोपी अपने साथी को लेकर कार से आया और उसे शहर के गणेश गेस्ट हाउस में ले गया. जहां आरोपी ने छात्रा को धमकाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित छात्रा का आरोप है आरोपियों ने छात्रा को तमंचा दिखाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी और वारदात के बाद से लगातार आरोपी छात्रा को फोन करके परेशान कर रहे थे.


ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक योगेंद्र सागर को छात्रा के अपहरण और रेप के मामले में उम्रकैद


जहानाबाद पुलिस ने शनिवार को छात्रा की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सीओ जहानाबाद कमल सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा चुकी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details