पीलीभीत: जिले के बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग स्थित शिवपुरी नवदिया ग्राम में जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि लखीमपुर के मोहम्मदी निवासी आशीष कुमार वर्मा 3 दिन पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्यन के लिए आया था. आशीष अपने अन्य साथियों के साथ सदन शिवालिक वरिष्ठ हॉस्टल के रूम में रह रहा था. आशीष मंगलवार की सुबह अपने कक्षा में पढ़ने के लिए गया था. इसके बाद लगभग 11:00 बजे ब्रेक होने पर वह अपने हॉस्टल में कमरे में पहुंच गया.