पीलीभीतः यूपी एसटीएफ (UPSTF) की WCCB की टीम ने पीलीभीत पहुंचकर बड़ी कार्यवाही की है. STF की टीम ने बाघ की हड्डियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. STF की टीम का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) की माला रेंज से हुई है. दोनों ही आरोपी बाघ की खाल और नाखून बेचने के बाद हड्डियों को भी नेपाली तस्करों के साथ बेचने की फिराक में थे. इससे पहले ही STF ने दोनों को दबोच लिया.
Pilibhit में बाघ की हड्डियों के साथ दो तस्करों को STF ने दबोचा - UPSTF
पीलीभीत (Pilibhit) में बाघ की हड्डियों के साथ एसटीएफ (STF) ने दो तस्करों को दबोचा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी बाघ की खाल और हड्डियों को बेचने की फिराक में थे.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 1, 2023, 6:42 AM IST