पीलीभीतः अयोध्या भूमि मामले में उच्चतम न्यायलय ने अपना फैसला सुना दिया है. पीलीभीत आए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने बयान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जन हित में है, मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी देशवासियों को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.
पीलीभीत: अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बोले, सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश हित में - सुप्रीम कोर्ट का आदेश
अयोध्या जमीन विवाद मामले में फैसला आने के बाद पीलीभीत पहुंचे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वोपरि है, यह आदेश देश हित में है और इस आदेश को पूरे देश को मानना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जन हित में है. आंख मूंद कर सभी को मानना चाहिए. इसी में देश, प्रदेश, समाज और हर एक व्यक्ति का हित है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षहाजी रियाज अहमद मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी भी माने जाते हैं. हाजी रियाज सपा शासनकाल में कई बार राज्यमंत्री का दर्जा पा चुके हैं और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
पढ़ेंः-अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद पर आज पांच जजों वाली बेंच की सर्वसम्मति से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फैसला सुना दिया.