उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - पीलीभीत की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक युवक पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. घायल का इलाज चल रहा है. घायल के भाई ने मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

etv bharat
युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Feb 22, 2020, 2:57 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के भाई ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

युवक पर जानलेवा हमला

जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में कायस्थान मोहल्ला निवासी लालता प्रसाद बिती रात अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रहे स्थानीय निवासी विश्वजीत ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जख्मी लालता प्रशाद जमीन पर गिर पड़े. पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.

पीड़ित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, आरोपी विश्वजीत को पुलिस अपने साथ थाने तो ले आई, लेकिन भाजपा विधायक के कहने पर उसे छोड़ दिया गया. घायल के भाई राजेंद्र कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानिय लोगों का कहना है कि घायल का इलाके में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

कायस्थान मोहल्ला में एक शादी समारोह में मेरा भाई अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था. घर लौटते वक्त आरोपी विश्वजीत मिश्रा ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन भाजपा विधायक के कहने पर आरोपी को छोड़ दिया गया. पुलिस शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ उचीत कार्रवाई नहीं कर रही.

राजेंद्र कुमार, घायल का भाई

मेरे छोटे भाई का तिलक समारोह था. पड़ोस के रहने वाले लालता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ आए थे. समारोह खत्म होने के बाद वे दोनों वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान विश्वजीत मिश्रा ने लालता प्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया, वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. घायल का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था, बेवजह उनपर हमला किया गया है.
पंकज भारती, पड़ोसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details