उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी साजिश नाकाम : विस्फोटक पदार्थ के साथ भारत में घूम रहा था नेपाली युवक, SSB ने किया गिरफ्तार - इंडो नेपाल बॉर्डर

Nepali Arrested with Explosive : सशस्त्र सीमा बल को जानकारी मिली थी कि नेपाल से एक युवक अनुचित सामग्री लेकर भारत में प्रवेश कर रहा है. इसके आधार पर सशस्त्र सीमा बल की टीम ने कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 5:01 PM IST

पीलीभीत: इंडो नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की टीम ने एक नेपाली युवक को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के कड़ी पूछताछ के बाद सशस्त्र सीमा बल की टीम ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

शुक्रवार देर शाम सशस्त्र सीमा बल को सूचना मिली कि नेपाल का रहने वाला युवक अवैध रूप से कुछ सामान लेकर भारत की सीमा में प्रवेश करने वाला है. सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बॉर्डर पर स्कूटर सवार को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से 300 ग्राम गंधक ढाई सौ ग्राम पोटाश बरामद हुई. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. सशस्त्र सीमा बल की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी.

सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडर टी राय की तहरीर के आधार पर माधोटांडा पुलिस ने हिरासत में लिया गया युवक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.यह जानकारी थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने दी है.

सशस्त्र सीमा बल की टीम द्वारा जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से जो विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है, उसका प्रयोग मुख्य रूप से शिकार के लिए किया जाता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक अवैध रूप से पीलीभीत में शिकार के लिए आ रहा था. लेकिन, उसके पहले ही सशस्त्र सीमा बल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः चार बेटियों के पिता को चार शादियां कर चुके युवक से हुआ प्यार, पुलिस से बोला- युवक बनी पत्नी ने की बेवफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details