उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निर्वाचन आयोग ने तैयार किया विशेष LOGO

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष लोगो तैयार किया है. इसके जरिये इनका उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दे सकें.

निर्वाचन आयोग का जारी किया लोगो

By

Published : Mar 26, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 9:51 PM IST

पीलीभीत: लोकसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुका है. चुनाव आयोग ने इस बार मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए 1 खास लोगो जारी किया है. उस लोगो पर देश का महा त्यौहार लिखा गया है.

एडीएम ब्रज किशोर ने दी जानकारी

चुनाव आयोग की तरफ से जारी इस लोगो का सीधा और साफ उद्देश्य यह है कि जनता अधिक से अधिक मतदान कर अपने मत का प्रयोग देश की प्रगति में लगाएं. इस लोकसभा चुनाव को देश में महापर्व के रूप में मनाया जाए. इसका बड़े स्तर से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान करें.

अपर जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ब्रज किशोर ने बताया कि हमेशा देखते आए हैं कि यदि कोई भी बड़ा आयोजन किया जाता है तो उसके प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष लोगो तैयार किया जाता है. उस लोगो के द्वारा जनता के बीच उस आयोजन की जानकारी पहुंचाई जाती है. इस बार निर्वाचन आयोग ने भी 1 लोगो जारी किया है. उस लोगो में लिखा गया है कि 'देश का महात्योहार'. इसका सीधा सीधा साफ उद्देश्य है कि लोग अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दे सकें.

Last Updated : Mar 26, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details