उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: तीस हजारी हिंसा मामले पर पूर्व मंत्री बोले- सरकार में है साहस की कमी

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद ने दिल्ली की तीस हजारी हिंसा मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा सरकार की नाकामी को दर्शाता है.

पूर्व मंत्री बोले- सरकार में हौसले की कमी.

By

Published : Nov 7, 2019, 5:27 PM IST

पीलीभीत:देश की राजधानी दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुई लड़ाई के मामले में पूरे देश में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. वहीं दिल्ली पुलिस अपनी सुरक्षा की मांग कर रही है, लेकिन कोई भी सत्ता पक्ष या विपक्ष का नेता सामने नहीं आया, लेकिन पीलीभीत में मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाने वाले और समाजवादी पार्टी के शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हाजी रियाज अहमद ने अधिवक्ता और पुलिस के बीच चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि सरकार में ताकत नहीं जो इस संवेदनशील मुद्दे को सुलझा सके.

पूर्व मंत्री बोले- सरकार में हिम्मत की कमी.

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक अब विकराल रूप ले चुकी है. इसके चलते पूरे देश में अधिवक्ता लोग हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए धरना दे रही है. लेकिन यह मामला है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश के संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता पक्ष या विपक्ष का कोई भी नेता इस संवेदनशील मुद्दे पर बयान देने से डर रहा है, लेकिन पीलीभीत में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाने वाले और सपा शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हाजी रियाज अहमद देश के संवेदनशील मुद्दे पर सामने आए और सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दे डाला.

'सरकार में नहीं साहस जो रोक सके इस संवेदनशील मुद्दे को'
देश के सबसे संवेदनशील अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच चल रहे मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हाजी रियाज अहमद ने देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के अंदर इतना साहस नहीं है कि इस संवेदनशील मुद्दे को रुकवा सके. यह सरकार अपने विशेष लाभ के लिए किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

'अधिवक्ता और पुलिस दोनों ही सरकार से होते हैं संचालित'
पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहां की अधिवक्ता और पुलिस दोनों ही सरकार से संचालित होते हैं और पुलिस अधिवक्ता एक दूसरे के पूरक हैं, लेकिन इस तरह की खींचातानी बेहद निंदनीय है, मौजूदा सरकार के लोगों की चूक और निष्क्रियता की वजह से आज देश में इस तरह का माहौल बना हुआ है कि अधिवक्ता और पुलिस आज आमने-सामने हैं.

'सरकार की निष्क्रियता के चलते जनता हो रही परेशान'
देश में अधिवक्ता और पुलिस के बीच चल रही इस तरह की खींचातानी में केवल और केवल जनता का ही नुकसान हो रहा है. हालत तो देश में यह हो गई है कि दिल्ली पुलिस लोगों को सुरक्षा देने के बजाय खुद की सुरक्षा के लिए धरने पर आ गई है. वहीं अधिवक्ता अपने साथ भी बदतमीजी का बदला लेने के लिए सरेआम पुलिस को पीट रहे हैं. सीधे तौर पर कानून के रखवाले अधिवक्ता और पुलिस के बीच चल रही इस लड़ाई का सीधा असर देश की जनता पर पड़ रहा है.

पढ़ें-सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'

'मौजूदा सरकार जुमलेबाजी ओर मीडिया के सहारे चल रही'
पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने सरकार पर हमलावर होते हुए कि देश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल और केवल अपनी जुमलेबाजी और मीडिया के सहारे चल रही है, जिसके चलते मौजूदा सरकार देश के अन्य वर्ग के लोगों पर ध्यान नहीं दे रही, जिसके चलते देश में बेहद संवेदनशील माहौल बना हुआ है

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं हाजी रियाज अहमद
हाजी रियाज अहमद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी है साथ ही सपा शासनकाल में कई बार दर्जा राज्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details