पीलीभीत: बीते दिनों समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद की कोरोना से मौत की बात को अभी परिजन भुला भी नहीं पाए थे कि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं हाजी रियाज अहमद की पुत्री रुकैया आरिफ का भी कोरोना के चलते इंतकाल हो गया है. रुकैया आरिफ के इंतकाल के बाद अब परिवार में शोक की लहर है. उनके समर्थक भी इस सदमे को भुला नहीं पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद की कोरोना से मौत
सपा नेता हाजी रियाज अहमद के इंतकाल के बाद उनकी बेटी रुकैया आरिफ भी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से जंग हार गईं. बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर रुकैया आरिफ को इलाज के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वो लगातार कोरोना से जंग लड़ रहीं थी. सोमवार को रुकैया आरिफ ने अस्पताल में अंतिम सांस ली. रुकैया की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने जिले में एक और मजबूत स्तंभ खो दिया है.