उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: मां-बाप और बेटे ने की जमकर हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - मां-पिता व बेटे ने की जमकर हर्ष फायरिंग

प्रशासन की सख्ती के बाद भी हर्ष फायरिंग का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के पीलीभीत में एक शादी के दौरान एक परिवार के कई लोग हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आए.

etv bharat
हर्ष फायरिंग का मामला

By

Published : Mar 6, 2020, 6:03 PM IST

पीलीभीत: शासन की तमाम कोशिशों और सख्ती के बाद भी जिले में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर्ष फायरिंग के दौरान कई बार घटनाएं भी हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही जिले में हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक को गोली लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

शादी में खुलेआम की जा रही हर्ष फायरिंग.

मामला पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नामचीन होटल का है. मुख्यालय के बीचों-बीच बने नामचीन गेस्ट हाउस में खुलेआम एक परिवार के बाप-बेटे और मां ने खुलेआम हर्ष फायरिंग की. इस हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: सपा नेता ने दूल्हे के साथ की जमकर हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है. जांच में पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बहुत जल्द ही उनपर कार्रवाई की जाएगी.
- रोहित मिश्रा, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details